Territorial Army Recruitment 2024: गोरखा राइफल में निकली 184 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिस हुआ जारी

By Rohit Singh

Published on:

Follow Us
Territorial Army Recruitment 2024

Territorial Army Recruitment 2024: टेरिटोरियल आर्मी सीईटीएफ बटालियन प्रादेशिक सेना 39 गोरखा राइफल द्वारा विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 तक 11 गोरखा राइफल रेजीमेंट सेंटर लखनऊ छावनी उत्तर प्रदेश द्वारा भूतपूर्व सैनिकों और पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और राज्य वन विभाग की पूर्व महिला कर्मचारी के लिए भर्ती आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नोटिफिकेशन को पढे।

Territorial Army Recruitment 2024 Important Dates

गोरखा राइफल द्वारा विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए 137 सीईटीएफ़ बटालियन 39 गोरखा राइफल द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए मेडिकल और फिजिकल की तिथि 21 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। इसका शार्ट नोटिफिकेशन सितम्बर महीने में जारी कर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नोटिस को अच्छे से पढे।

Territorial Army Recruitment 2024 Form Fees

गोरखा राइफल द्वारा विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उमीदवारों को फीस में छूट दी गयी है, यह एक निशुल्क भर्ती है। अतः इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के फीस भरने की जरूरत नहीं है।

Territorial Army Recruitment 2024 Age Limit

गोरखा राइफल द्वारा विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले महिला /पुरुष कनिष्ठ अधिकारी और अन्य पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सेवानिवृत्ति के 5 साल से ज्यादा नहीं होने चाहिए। कनिष्ठ अधिकारी 55 वर्ष तक और अन्य पद 50 वर्ष तक सेवा दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

Territorial Army Recruitment 2024 Eligibility Detail

गोरखा राइफल द्वारा विभिन्न प्रकार के कुल 184 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गयी है पद का नाम एवं पदों की संख्या की जानकारी निचे दी गयी है। पदो के अनुसार योग्यता अलग अलग है जिसके लिए आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ना होगा।

  • कनिष्ठ अधिकारी (JCOs) – 7 पद
  • धर्म शिक्षक कनिष्ठ अधिकारी (RT JCO) – 1 पद
  • सिपाही सामान्य ड्यूटी (Sepoy GD) – 164 पद
  • सिपाही लिपिक (Clerk Staff Duty) – 2 पद
  • सिपाही दर्जी (Tailor) – 1 पद
  • सिपाही रसोईया (Chef Community) – 3 पद
  • सिपाही ड्रेसर (Dresser) – 1 पद
  • सिपाही धोबी (WM) – 2 पद
  • सिपाही कारीगर धातुकर्म (Artisan Metallurgy) – 1 पद
  • सिपाही सफाईवाला (House Keeper) – 1 पद

Territorial Army Recruitment 2024 Selection Process

गोरखा राइफल द्वारा निकली विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उमीदवारों को सबसे पहले फिजिकल टेस्ट देना होगा, उसके बाद मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफकशन और अंत में इंटरव्यू देना होगा। इस प्रकार से आपका इस भर्ती के अंदर सिलेक्शन किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़े।

How To Apply For Territorial Army Recruitment 2024

39 गोरखा राइफल में निकली विभिन्न पदों पर सीधी भर्तीमें आवेदन करने के लिए आवेदक को अपने सभी दस्तावेज की मूल प्रति के साथ 21 अक्टूबर 2024 को सुबह 7:00 बजे 11 गोरखा राइफल रेजीमेंट केंद्र लखनऊ छावनी उत्तर प्रदेश में शारीरिक क्षमता परीक्षण और मेडिकल परीक्षण के लिए पहुंचना है। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नोटिस को पढे।

Territorial Army Recruitment 2024 Links

अधिकारिक नोटिस देखें : नोटिफिकेशन

टेरिटोरियल आर्मी वेबसाइट : टेरिटोरियल आर्मी

Rohit Singh

Rohit has over 5 years of working experience in the editorial field. He has been working with Fastjobsearches.com from the last 1 Months. He covers current news and important articles related to Jobs & Education on Fastjobsearches.com. With a graduate degree in Arts.

Leave a Comment